Wednesday, September 22, 2021

अधर्म के विरुद्ध लड़ना हिंसा नही धर्मयुद्ध है

 


24-08-2014 को राजपूताना की बहुत बड़ी जीत हुयी थी

(सहारनपुर (उत्तर प्रदेश ) के बडगांव कस्बे में राजनीति के वजह से 10 साल रखी हुयी महाराणा प्रताप जी की मूर्ति ,प्रशाशन ,रैपिड एक्शन फाॅर्स और पि एस सी के भारी विरोध के बावजूद स्थापना की गयी थी युवाओ ने दिखा दिया था राजपूत एकता का दम।


क्षत्रिय भाइयो ने दिखा दिया हमारी एकता के सामने कुछ भी असम्भव नही ..

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश ) के बडगांव कस्बे में राजनीति के वजह से 10 साल रखीहुयी महाराणा प्रताप जी की मूर्ति ,प्रशाशन ,रैपिड एक्शन फाॅर्स और पि एस सी के भारी विरोध के बावजूद स्थापना की गयी ,,युवाओ ने दिखा दिया कि राजपूत एक हो गया तो बड़ो बड़ो से भिड जाता है ।



बड़गांव ,सहारनपुर,उत्तर प्रदेश 

राजपूत समाज के 20 नामजद और 150 अज्ञात लोगो की खिलाफ मामला दर्ज। ....Act 149,153,147,332,353,संगीन धराये लगायी गयी।

उस समय एसएसपी राजेश पांडेय, एडीएम प्रशासन ओपी वर्मा, एसडीए देवबंद राजेश कुमार, सीओ सुरेशपाल सिंह, तहसीलदार रामपुर कौशल कुमार मौके पर भरी फोर्स के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के मामले में राजपूतो समाज के 20 नामजद और 150 अज्ञात लोगो की खिलाफ मामला दर्ज। ....

★ पुलिस केस दर्ज कराने में समाजवादी पार्टी के नेता का हाथ रहा था।

★जो काम समाज के बड़े बड़े नेता नहीं कर सके,उसे मुठी भर युवाओं ने कर दिखाया था।

★PSC / CRPF / Police Force की 10गाडिया तैनात थी लाटठीचार्ज के लिए।

★पुलिस प्रशासन ने पूरा जोर लगाया कि मूर्ति स्थापना वहां न हो सके,इसके लिए युवाओ को मुकदमो की धमकी भी दी गयी पर उनकी तमाम कोशिशे भी राजपूत यूथ ब्रिगेड, कुंवर प्रदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह (TSP), साहब सिंह पुंडीर,रणदीप पुंडीर,यश प्रताप पुंडीर,गौरव पुंडीर लुकादडी,यशवंत राणा,अजीत राणा,विशाल और उनके सैंकड़ो साथियों के हौसले को डिगा नहीं पाई-- इस काम के लिए सभी क्षेत्र के राजपूतो ने अपनी एकता का परिचय देते हुए हरियाणा पंजाब के नवयुवकों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया था

जय महाराणा प्रताप 



ग्वालियर 


No comments:

Post a Comment