Sunday, June 21, 2020

MUMAL RANO - LOVE OF SOUL AND DIVINE - IMMORTAL RAJPUTS


राणा तुहानजे राज मेन, 
मु चन्दन चंद दिशोम, 
नाकी बन पाट मुख्य, 
नाकी अंखें अन्न दीठो, 
हाने राणे कहते हैं बदलाव 
ता मुमल राट मारी वाई
राणा काना मेंधारा,
तून ता हउन जातो जात,
मर्द दिठो हुयुई महलात में,
ता मारे कढीन्स हा मात,
 हाने तराज़ी ऐन वाट,
मारक तुहिनजो मेंढारा ...
https://youtu.be/Ah1gS3ZtNrg


This Love story is of that time when the Great India was one subcontinent.It dates back to sixteenth century.During that period this area was known as Sindh province, the two cities “AMAR KOT’ now Known as Umerkot in PAKISTAN and JAISALMER” in INDIA.

The story of Momal-Rano is a combination of both fact and fiction. The names of places related to the tale are real, both within the boundaries of the province of Sindh and Rajasthan. However, the ideas of magic, Kak, concerns as to how Rano was able to travel so fast from Umerkot to Lodhruva almost everyday etc make it a legend.



The story of Momal Rano has also been compared with the legend of Orpheus. In the Greek myth, Sirens, beautiful yet dangerous creatures, lured nearby sailors with their enchanting voices/music and led their ships to wreck on the rocky coast of their island, Anthemoessa, looted and destroyed the seafarers. Identically Momal and her servants/sister did the same at Kak Mahal. Orpheus was the one to overpower their music with his lyre and saved his ship. Rano overpowered the magical world of Momal and her company.


Introduction of main characters of this story.


1. Moomal Rathore:--

She was a legendary gorgeous and intelligent princess. Living in Kak Palace, weaved on a web of magic. Built in village Ludarva (Jaisalmer-India).


2. Rano Mahendro:- 

A minister in royal court of Umerkot (now in Pakistan)


3. Soomal:-- 

Sister of moomal.Soomal was too beautiful but most cleavers.


4. Hamir Soomro:--

He was ruler of Umerkot (now in Pakistan)


During sixteenth century in the Sukkar district of Sindh near Mirpur Mathelo (Now in Pakistan). Gujjar chieftains Nand used to rule over that area.He had nine daughters but amongst all Moomal was most beautiful and Soomal was most clever. 


And Love Story Starts As-----Mumal was an extremely beautiful Rajput girl whose beauty and charms were famous not only in Jaisalmer but also far and wide. She wanted to marry someone who would win her heart with his bravery and intelligence. Mumal, along with her seven sisters and attendants would weave a web of magic in Kak Mahal to test them. Several kings and princes tried their luck but in vain.


The reputation of this palace and of Mumal’s dazzling beauty soon became a legend. Once Rana Mahendra Sodha, the ruler of UmerKot in Sindh (now in Pakistan), reached the banks of the river while hunting. He too was attracted by the magical Kak. From the window of her palace Mumal saw Mahendra and his friend resting by the river bank, so she sent water and some refreshments for them. She invited them to rest in the palace till next morning.


Like others, Mahendra also had to cross the labyrinths and other hurdles to reach the palace. He was an intelligent and courageous man which led him to succeed in reaching the palace, unharmed. Mumal was very impressed and decided to accept him as her consort. Mahendra spent the night at the palace and returned to Umer Kot in the morning.

Eventually their love blossomed. Mahendra found a camel which was fast enough to cover long distance from Umer Kot to Kak & back in few hours. Each night Cheetal, the camel, used to take him to spend time with Mumal and they would return to Umer Kot by dawn. He could not keep his mind off Mumal and would keep humming “हाले नी मूमल म्हारी अमराणे रे देश” (Come with me to my Amar Kot, Oh Mumal).


One day, when Mahendra’s family got to know of his love for Mumal, they ordered to break the legs of Cheetal. That night another camel was arranged for him by his friends. The camel was not as fast and experienced as Cheetal. Mahendra didn’t have any option and started his journey. After a while he whipped the camel in order to make her go fast. The camel started running. In the dark Mahendra couldn’t figure out the direction and the result was that he reached Barmer instead of Jaisalmer.


At the same time at Medhi, Mumal kept waiting for Mahendra and started playing games with her sisters. One of her sisters Sumal dressed like a man. Time passed and they were tired and sleepy. Sumal slept in man’s attire with Mumal on her bed.

At Barmer, on realizing his mistake, Mahendra raced towards Jaisalmer and when he reached Kak Mahal, he mistook Sumal as Mumal’s paramour. Disgusted, he left his riding cane besides Mumal’s bed and returned to Umer Kot. He was highly distraught that Mumal had cheated on him.


Mumal pleaded Mahendra to forgive her but he ignored her requests. To prove her innocence, Mumal set a fire and jumped in it. When Mahendra came to know of this, he rushed to the place where Mumal was already in flames; he joined her to be consumed by the fire along with Mumal.

And that was the end of a fervent legendary love story of Mumal and Rano that blossomed in thar Deserts. It is said: Death does not kill love, nor do prisons prevent love!


This Rajputana Eternal Love story in India it is called a love story of Rajasthan, in Pakistan it is known as a love story of Sindh. Mumal Rano is now mostly sung during mehfils of Pakistan. It is most frequently requested musical piece in a mehfil of kafi genre.

Shah Abdul Latif Bhittai (1689 – 1752).



A noted Sindhi Sufi scholar, mystic, saint, and poet, widely considered to be the greatest Muslim poet of the Sindhi language.He has also compiled love story of Mumal and Ranoin his collection of poems” Shah Jo Risalo”-- or Poetry of Shah. This is one of the most popular tragic romances from Sindh,

https://youtu.be/Ou7qlUM6cb8


Coke Studio Season 11| Episode 5
Like Moomal Rano's romantic tragedy, the track's composition mirrors their theatrical tale. The soulful song, Dastaan E MoomalRano, is full of depth with soulful music, the sound of Narr and the chanting beats of Kartal capturing the true essence of Sindhi folk music. From the Kalam of Shah Abdul Latif Bhittai, Dastaan-e-Moomal Rano is an ultimate statement which depicts the experiences and romantic songs.

------×----------×--------×---------


यह प्रेम कहानी है राजकुमारी मूमल और राणा महेंद्र सिंह की,जो जैसलमेर के इतिहास में आज भी अमर है, आज भी जबयहां हर साल मरू उत्सव मनाया जाता है और राजकुमारी मूमलकी याद में मिस मूमल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैइतना ही नहीं यहां एक होटल का नाम भी राजकुमारी मूमलकी याद में ही रखा गया है।पाकिस्तान के घोटकी जिले के मीरपुर कस्बे मूमल जे मारी केखंडहरों पर राजकुमारी मूमल और राणा महेंद्र सिंह की याद मेंएक सांस्कृतिक परिसर का निर्माण भी किया गया है| जिसकेनिर्माण कार्य के लिए सिंध सांस्कृतिक विभाग ने सौ करोड़रूपये आबंटित किये|

कहानी कुछ इस प्रकार है,



काक नदी के किनारे जो कि इंडसनदी के समान ही बड़ी थी, एक राज्य हुआ करता था जहां आजमीरपुर मथालो है| उस राज्य के शासक राजा नन्दकी नौ बेटियां थीं|इन नौ बेटियों में राजकुमारी मूमल जहां सुन्दरता की मिसालथीं वहीँ उनकी बहन सूमल की बुद्धि का कोई सानी नहीं था|एक बार जब राजा नन्द शिकार के लिए गए हुए थे तो उन्हेंजंगल में एक जादुई हाथी दांत मिला जो नदी में प्रवेश करखजाने को छुपा सकता था लेकिन तभी एक जादूगर महल मेंआया और राजकुमारी मूमल ने वह हाथी दांत उस जादूगरको दे दिया,और उसके बाद पिता के डर से राजकुमारी मूमलऔर सूमल ने महल छोड़ दिया और एक जादुई स्थानबनवाया जहां उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह से हुईजो कि अमरकोट के राजकुमार थे|


राजकुमारी मूमल की सुन्दरता को देखकर हर कोई उनकी ओरआकर्षित हो रहा था लेकिन राजकुमारी ने किसी को भाव तकनहीं दिया| जब उनकी मुलाकात राणा महेंद्र सिंह से हुई तो वेउनकी ओर आकर्षित हो गईं वहीं राणा भी राजकुमारी परमोहित हो गए और उनके महल में प्रवेश के लिए उन्होंनेराजकुमारी की दासी को रिश्वत दी, और राजकुमारी का दिलजीतने में लग गए और सफल भी हो गए|दोनों की प्रेम कहानी परवान चढ़ ही रही थी कि एकछोटी सी गलत फहमी के चलते दोनों ने सामूहिक रूप सेआत्महत्या कर ली|


यह दर्दनाक प्रेम कहानी बाद मेंपारंपरिक कथा के रूप में प्रसिद्द हुई|


यह कहानी है अद्वितीय सुंदरता की मालकिन राजपूत राजकुमारी मूमल और अदम्य साहस के प्रतीक अमरकोट (सिंध, भारत के टुकड़े के बाद बने पाकिस्तान) के राणा महेंद्र सिंह की़  एक बार शिकार करते समय राणा महेंद्र मूमल के मेड़ी (महल) से गुजरे, जहां दोनों एक-दूसरे को देख कर मंत्रमुग्ध हो गये. 


महेंद्र एक तेज रफ्तारवाले ऊंट पर सवार होकर हर रोज सौ कोस दूर मूमल से मिलने लोद्रवा (जैसलमेर) जाते़  लेकिन एक गलतफहमी की वजह से इन दीवानों के प्रेम का अपने अंजाम तक पहुंचने से पहले ही दुखद अंत हुआ और इनकी प्रेम कथा थार के रेगिस्तान में अमर हो गयी़ 

अमरकोट (सिंध) के राणा वीसलदे के बेटे का नाम महेंद्र था. गुजरात का हमीर जडेजा उसका बहनोई और हमउम्र था़  दोनों में खूब जमती थी़  एक दिन दोनों शिकार का पीछा करते करते हुए दूर लोद्रवा राज्य (जैसलमेर) की काक नदी के पास आ पहुंचे़  उनका शिकार अपनी जान बचा कर काक नदी में कूद गया़  शिकार छोड़ इधर-उधर नजर दौड़ाने पर नदी के उस पार उन्हें एक सुंदर बगीचा और उसमें बनी एक दोमंजिली झरोखेदार मेड़ी नजर आयी़ 


आराम करने के इरादे से दोनों ने नदी पार कर बगीचे में प्रवेश किया़  वहां महेंद्र की मुलाकात उस बगीचे और मेड़ी की मालकिन मूमल से हुई, जो अपनी सहेलियों और दासियों के साथ वहीं रहती थी़  अपने सेवकों से कह कर मूमल ने उनकी खातिरदारी करायी़ आराम कर लेने के थोड़ी देर बाद उसने अपने सेवक से कहलवा कर दोनों में से किसी एक को अपने पास बुलवाया़  हमीर चूंकि पद में महेंद्र से बड़ा था, इसलिए महेंद्र ने पहले उसे जाने को कहा़  मेड़ी के चौक पर हमीर को एक बाघ बैठा नजर आया़  आगे चलने पर एक अजगर फेंटा बांध कर बैठा था़  हमीर यह सोच कर भाग खड़ा हुआ कि इतने खतरनाक जानवरों के साथ रहनेवाली मूमल कोई डायन है और पुरुषों को मार कर खा जाती है़ 

तब महेंद्र की बारी आयी़ वह जब आगे बढ़ा तो उसे भी वही बाघ नजर आया़ उसने अपने भाले से पूरे जोर से उस पर वार किया और बाघ के खाल में भरा भूसा बाहर आ गया़ तब वह समझ गया कि मूमल उनकी परीक्षा ले रही है़ कांच का फर्श पार कर सीढ़ियां चढ़ कर महेंद्र मूमल की मेड़ी में प्रविष्ट हुआ़ आगे मूमल खड़ी थी, जिसे देखते ही महेंद्र ठिठक गया. वह ऐसी लग रही थी जैसे काले बादल में बिजली चमकी हो़  एड़ी तक लंबे काले बाल मानो काली नागिन सिर से जमीन पर लोट रही हो. चंपे की डाल जैसी कलाइयां, बड़ी-बड़ी सुंदर आंखें, ऐसी लग रही थीं जैसे मद भरे प्याले हो, तपे हुए कुंदन जैसा बदन का रंग, वक्ष जैसे किसी सांचे में ढाले गये हों, पेट जैसे पीपल का पत्ता, अंग-अंग जैसे उफन रहा हो.
महेंद्र मूमल को ठगा-सा देखता ही रहा. उसकी नजरें मूमल के चेहरे को एकटक देखते जा रही थीं. दूसरी ओर मूमल मन में कह रही थी, क्या तेज है इस नौजवान के चेहरे पर और नयन क्या खंजर हैं! दोनों की नजरें आपस में ऐसे गड़ीं कि हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं.


आखिर मूमल ने नजरें नीची कर महेंद्र का स्वागत किया़  दोनों ने खूब बातें कीं, बातों ही बातों में दोनों एक-दूसरे को कब दिल दे बैठे पता ही न चला और न ही पता चला कि कब रात खत्म हो गयी और कब सुबह का सूरज निकल आया. उधर हमीर को महेंद्र के साथ कोई अनहोनी ना हो जाये, सोच कर नींद ही नहीं आयी़  सुबह दोनों अपनी-अपनी राजधानी जाने को तैयार हुए़  महेंद्र का मूमल को छोड़ कर वापस जाने का मन तो नहीं था, पर मूमल से फिर लौटने का वादा कर वह विदा हुआ़  दोनों वहां से चल दिये़ पूरे रास्ते महेंद्र को मूमल के अलावा कुछ और नजर नहीं आ रहा था़।

अमरकोट पहुंच कर महेंद्र ने मूमल से मिलने की एक युक्ति लगायी़ उसने ऊंटों के टोले में एेसा ऊंट तलाशा जो रातोंरात लोद्रवा जा कर सुबह होते ही वापस अमरकोट आ सके. जल्द ही उसकी यह तलाश चीतल नाम के ऊंट के रूप में पूरी हुई. फिर क्या था! हर रोज महेंद्र सज-धज कर चीतल पर सवार हो, मूमल के पास लोद्रवा जा पहुंचता़  तीसरे पहर वह फिर चीतल पर चढ़ता और सुबह होने से पहले अमरकोट आ पहुंचता. यह सिलसिला लगभग आठ महीने चला़  महेंद्र विवाहित था, उसकी सात पत्नियां थीं. धीरे-धीरे उन्हें महेंद्र और मूमल के प्रेम के बारे में भनक लग गयी़ और यह भी कि हर रात वह चीतल नाम के ऊंट पर सवार होकर मूमल से मिलने जाता है़।


ईर्ष्या से जल-भुन चुकीं महेंद्र की पत्नियों ने चीतल के पैर तुड़वा दिये़ जब महेंद्र को इस बात का पता चला, तो उसने तेज रफ्तार वाले दूसरे ऊंट की तलाश की़  यह एक ऊंटनी थी, जो तेज तो थी, लेकिन उम्र और अनुभव कम होने की वजह से उसे रास्तों की जानकारी कम थी़ बहरहाल, रात को महेंद्र एक बार फिर मूमल से मिलने निकल पड़ा़ और जैसा कि अंदेशा था, वह रास्ता भटक कर लोद्रवा की जगह बाड़मेर पहुंच चुका था़ जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने दुगुनी रफ्तार से ऊंटनी को लोद्रवा की दिशा में हांका़।

इस बीच रात बहुत हो चुकी थी और मूमल सहेलियों के साथ महेंद्र का इंतजार करते सो चुकी थी़ उस समय मुमल की बहन सुमल भी मेड़ी में साथ थी़  सहेलियों के साथ दोनों बहनों ने देर रात तक खेल खेले थे़  सुमल ने खेल में पुरुषों के कपड़े पहन पुरुष का अभिनय किया था और वह बातें करती-करती पुरुष के कपड़ों में ही मूमल के पलंग पर उसके साथ सो गयी थी।

महेंद्र मूमल की मेड़ी पहुंचा़ सीढ़ियां चढ़ जैसे ही वह मूमल के कक्ष में घुसा, उसने देखा कि मूमल किसी पुरुष के साथ सो रही है. यह दृश्य देखते ही उसे लगा जैसे उसे एक साथ हजारों बिच्छुओं ने काट खाया हो. उसके हाथ में पकड़ा चाबुक वहीं गिर पड़ा और वह चुपचाप उल्टे पांव अमरकोट लौट गया़  वह मन ही मन सोचता रहा कि जिस मूमल के लिए मैं प्राण तक न्योछावर करने के लिए तैयार था, वह ऐसी निकली।

जिसके लिए मैं कोसों दूर जाया करताथा, वह पर पुरुष के साथ सोयी मिली. धिक्कार है ऐसी औरत पर. सुबह आंख खुलते ही मूमल की नजर जैसे महेंद्र के हाथ से छूटे चाबुक पर पड़ी, वह समझ गयी कि महेंद्र आया था पर शायद किसी बात से नाराज होकर चला गया. उसके दिमाग में कई कल्पनाएं आती रहीं. कई दिनों तक मूमल महेंद्र का इंतजार करती रही कि वह आयेगा तो सारी गलतफहमियां दूर हो जायेंगीं. लेकिन महेंद्र नहीं आया. मूमल उसके वियोग में फीकी पड़ गयी़  उसने शृंगार करना, खाना-पीना तक छोड़ दिया़।

उसकी कंचन जैसी काया काली पड़ने लगी. उसने महेंद्र को कई चिट्ठियां लिखी पर महेंद्र की पत्नियों ने वह चिट्ठियां महेंद्र तक पहुंचने ही नहीं दी।


एक दिन मुमल ने खुद अमरकोट जाने के लिए रथ तैयार कराया, ताकि अमरकोट जाकर महेंद्र से मिल उसका वहम दूर किया जा सके़ अमरकोट में मूमल के आने व मिलने का आग्रह पाकर महेंद्र ने सोचा, शायद मूमल पवित्र है, लगता है मुझे ही कोई गलतफहमी हो गयी़ और उसने मूमल को संदेश भिजवाया कि वह उससे सुबह मिलने आयेगा. मूमल को इस संदेश से आशा बंधी. रात को महेंद्र ने सोचा कि देखें, मूमल मुझसे कितना प्यार करती है़।

सो सुबह उसने अपने नौकर को सिखा कर मूमल के डेरे पर भेजा. नौकर रोता-पीटता मूमल के डेरे पर पहुंचा और कहने लगा कि राणा महेंद्र को रात में काले नाग ने डस लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. नौकर के मुंह से इतना सुनते ही मूमल पछाड़ खाकर धरती पर गिर पड़ी और पड़ते ही महेंद्र के वियोग में उसके प्राण पखेरु उड़ गये. महेंद्र मूमल की मृत्यु का समाचार सुन कर उसी वक्त पागल हो गया और थार के रेगिस्तान में अपनी मूमल की याद में भटकते हुए प्राण त्याग दिये़।
https://youtu.be/ZkOQutaHaZc


No comments:

Post a Comment